बोर्ड परीक्षा के पहले हो सकता है पंचायत चुनाव, तीन चरणों में मतदान कराने की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

बोर्ड परीक्षा के पहले हो सकता है पंचायत चुनाव, तीन चरणों में मतदान कराने की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 05:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग अप्रैल में नगरीय निकाय चुनाव कराने के बाद पंचायत चुनाव करा सकता है। इसका पहला चरण स्कूलों की बोर्ड परीक्षा के पहले हो सकता है।

Read More News: स्पीकर चरणदास महंत ने बिसाहूदास महंत स्मृति यात्री प्रतिक्षालय का किया लोकार्पण, कल सिद्धबाबा मंदिर का करेंगे

मध्य प्रदेश में लगभग 23 हजार पंचायतों का कार्यकाल एक साल पहले समाप्त हो चुका है। ग्राम, जनपद व जिला पंचायत के चुनाव कराए जाने हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गविजय सिंह के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से 18 मई तक होंगी। इस दौरान बूथ बनाने के लिए स्कूल नहीं मिलेंगे और शिक्षक भी परीक्षाओं में ड्यूटी में रहेंगे। पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाने हैं।

Read More News: महिला के कंधे पर लड़के को बैठाकर तीन किलोमीटर तक निकाला जुलूस, देखिए वीडियो

आयोग 30 अप्रैल के पहले इसका पहला चरण कराने की तैयारी में है। बचे हुए दो चरण 18 मई के बाद और मानसून आने के पहले करवाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अधिकृत जानकारी मांगी है। इसके अनुसार ही वह चुनाव संबंधी अपनी तैयारी करेगा।

Read More News: टारगेट पूरा करने किया जा रहा पड़ोसी राज्य की महिलाओं की नसबंदी, जानिए क्या है पूरा मामला