प्रदेश में जल्द शुरु की जाएगी शिक्षक- अभिभावक स्कीम : उच्च शिक्षा मंत्री, नए पदों पर पीईबी- पीएससी के जरिए होगी भर्ती | Parent scheme will be started soon in the state: Higher Education Minister Recruitment to new positions will be done through PEB-PSC

प्रदेश में जल्द शुरु की जाएगी शिक्षक- अभिभावक स्कीम : उच्च शिक्षा मंत्री, नए पदों पर पीईबी- पीएससी के जरिए होगी भर्ती

प्रदेश में जल्द शुरु की जाएगी शिक्षक- अभिभावक स्कीम : उच्च शिक्षा मंत्री, नए पदों पर पीईबी- पीएससी के जरिए होगी भर्ती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : November 12, 2020/5:37 am IST

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में शुरु की जा रही नई स्कीम की जानकारी दी है। डॉ मोहन यादव ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग शिक्षक- अभिभावक स्कीम शुरु कर रहा है। इस योजना के जरिए छात्र की पढ़ाई से लेकर प्लेसमेंट तक अभिभावक और शिक्षक नजर रखेंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही भर्ती करेगा। इन पदों पर पीईबी- पीएससी के जरिए भर्ती होगी।

ये भी पढ़ें- सिंधिया को हराकर चर्चा में आए सांसद केपी यादव ने भविष्य की अटकलों प…

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने अन्य मुद्दों पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रभारी प्राचार्यो को अध्य्यापन कार्य से मुक्ति दी जाएगी। वहीं उन्होंने पेंशन निराकरण के लिए सिस्टम में बदलाव की बात कही है।

ये भी पढ़ें- सिंधिया के धुर विरोधी पूर्व मंत्री के नरम पड़े सुर, कहा- हमारे वोट …

यादव ने बताया कि हर महाविद्यालय में हेल्प डेस्क होगी, जनभागीदारी समिति भी बनाई जाएगी। हर कॉलेज के लिए जल्द ही इसका गठन होगा। उच्च शिक्षा विभाग वोकल फ़ॉर लोकल को भी बढ़ावा देगा।