वायुसेना का विमान क्रैश, घायल पायलट का घटनास्थल पर किया जा रहा इलाज | Bhind News, MIG 21 Air Force plane crash Injured pilot is being treated at the scene

वायुसेना का विमान क्रैश, घायल पायलट का घटनास्थल पर किया जा रहा इलाज

वायुसेना का विमान क्रैश, घायल पायलट का घटनास्थल पर किया जा रहा इलाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 25, 2019/6:25 am IST

भिंड। आलोरी के पुरा गांव में MIG-21 क्रैश हुआ है। गोहद थाना क्षेत्र में सेना का लड़ाकू विमान MIG-21 क्रेश होने से पहले दोनों पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आए।
हालांकि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट पैराशूट के जरिए विमान से बाहर आ गए थे लेकिन इस दौरान एक पायलट घायल हो गया है। वायु सेना के अधिकारी घायल पायलट का मौके पर इलाज
कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ऐसी क्या बात हो गई कि पूर्व मुख्यमंत्री खुद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर…

विमान क्रेश होने केबाद सेना का हेलीकॉप्टर पायलट की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश महामंत्री ने मंत्री के पीए पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ट्रांसफर…

वायुसेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। भिंड के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।