मध्यप्रदेश में लागू होगी PM मत्स्य संपदा योजना, दुग्ध महासंघ को 22.61 करोड़ के भुगतान पर फैसला संभव
मध्यप्रदेश में लागू होगी PM मत्स्य संपदा योजना, दुग्ध महासंघ को 22.61 करोड़ के भुगतान पर फैसला संभव
भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना लागू होने जा रही है आज सुबह 9:45 बजे विधानसभा के समिति कक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को मंजूरी मिल सकती है।
Read More News: दो टूक संदेश…नहीं चलेगा ‘परिवार प्रेम’! शिवप्रकाश को ये नसीहत आखिर क्यों देनी पड़ी?
इस योजना के तहत पाँच साल में मत्स्य उत्पादन में 1.70 लाख टन की वृद्धि का लक्ष्य है। केंद्र सरकार योजना के लिए 289 करोड़ रूपये देगी इसमें हितग्राहियों को इकाई लागत 40 से 60 फीसदी तक अनुदान के रूप में स्वीकृत की जायेग। अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहने के दौरान अति कुपोषित बच्चों को दूध वितरण के 22.61 करोड़ रूपये दुग्ध महासंघ को देने पर भी कैबिनेट में निर्णय लिया जायेगा।
Read More News: ने बांग्लादेश लेजेंड्स को दी करारी शिकस्त, 10 विकेट से जीता मैच
शहडोल में मेडिकल कॉलेज को कैबिनेट बैठक में स्वीकृति मिल सकती है। मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम की गुना स्थति बस स्टेण्ड मय सब डिपो परिसम्पति बेचने टेंडर में आई निविदा को स्वीकृति का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में आएगा। मंत्रालय गृह निर्माण सहकारी समिति की ग्राम सनखेड़ी में सम्पति को निवदाकर की मूल्य राशि अनुमोदन का प्रस्ताव बैठक में आएगा।
Read More News: कोरोना संक्रमण के बीच मोदी कैबिनेट की अहम बैठक, लिया जा सकता है बड़ा फैसला
प्रदेश के 42 जिलों में पुलिस विभाग में वर्तमान में स्वीकृत बल से ही पुनर्नियोजित कर प्रति जिले एक के हिसाब से 42 महिला थानों को स्वीकृति का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी के लिए आएगा। बैतूल जिले की पारसडोह सिंचाई परियोजना और डिण्डोरी जिले की मुरकी मध्यम परियोजना को पुनरीक्षित स्वीकृति का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए लाया जायेगा।
Read More News: रिजर्वेशन पर पेंच…निकाय चुनाव पर सस्पेंस! विपक्ष का आरोप- जानबूझकर चुनाव टाल रही है सरकार

Facebook



