IPL सट्टे के खिलाफ पुलिस की मुहिम, 54 हजार के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
IPL सट्टे के खिलाफ पुलिस की मुहिम, 54 हजार के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर । IPL सट्टे के खिलाफ राजधानी पुलिस की मुहिम लगातार जारी है । एक हफ्ते में IPL सट्टा खिलाने वाली चौथी गैंग का खुलासा पुलिस ने किया है । रविवार को पुलिस ने सट्टा खिला रहे दो अलग अलग ग्रुप से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 54 हजार रुपए नगद और लाखों की सट्टा पट्टी जब्त की है । सिटी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने के मुताबिक कटोरतालब में जो सट्टा पकड़ा गया है, उसके तार नागपुर और बॉम्बे से जुड़े है।
ये भी पढ़ें-अमित शाह ने बोला राहुल गांधी पर हमला, अमेठी में होने वाला है…
इस मामले में 4 आरोपियों के पास से 40 हजार नगद, 15 मोबाइल, एक एलईडी, एक लैपटॉप जब्त किया गया है । वहीं दूसरे मामले में राठौर चौक इलाके में सट्टा के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के पास से 13700 रुपए नगदी और दो मोबाइल जब्त किए गए हैं । सभी सटोरियों के कनेक्शन दिल्ली, मुंबई और नागपुर के बुकी के साथ हैं। आरोपियों के लिंक की जांच की जा रही है। जल्द ही रायपुर पुलिस की टीम दिल्ली, मुंबई और नागपुर के लिए रवाना होगी ।

Facebook



