महासमुंद। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बागबाहरा थाना इलाके से हीरे की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 477 नग हीरा जब्त किया है।
Read More News: आखिर राहुल गांधी को क्यों याद आए सिंघिया, बयान पर मचा बवाल, क्या बीजेपी में सिंधिया बैकबेंचर हैं?
जब्त हीरे की कीमत 26 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में हीरे की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई थी, वहीं संदिग्धों पर नजर बनाए रखी हुई थी। इस बीच बागबाहरा थाना इलाके में पुलिस को दो संदिग्धों के बारे पता चला।
Read More News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: अपने दूसरे मैच में हारी इंडिया लेजेंड्स, रोमाचक मुकाबले में इंग्लैंड लेजेंड्स ने 6 रन से हराया
जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने दोनों को गिरफ्तार करने की योजना बनाई। वहीं इलाके में घेराबंदी कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अंतर्राज्यीय हीरा तस्कर गिरोह के सदस्य है। वहीं दोनों से पूछताछ चल रही है। पुलिस ने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महासमुंद, कोमाखान, बागबाहरा क्षेत्र में हीरा खपाते थे। फिलहाल पुलिस इस खुलासे के बाद सक्रिय हो गई है।
Read More News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया बनाम इंग्लैंड लेजेंड्स के बीच मैच देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दर्शकों के साथ बैठकर