प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने रस्सी से बांधकर निकाली सैकड़ों युवकों की परेड, कर्फ्यू के दौरान झूम रहे थे अक्कड़ बक्कड़ में

प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने रस्सी से बांधकर निकाली सैकड़ों युवकों की परेड, कर्फ्यू के दौरान झूम रहे थे अक्कड़ बक्कड़ में

  •  
  • Publish Date - August 10, 2020 / 04:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भोपाल। बैरागढ़ में पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान पब में रेड मारी है। पुलिस ने बैरागढ़ के अक्कड़ बक्कड़ पब में झूमते हुए 100 से ज्यादा लड़कों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, 7 महीने में 5 बाघों की हो चुकी है मौत

रेड के बाद पकड़े गए युवकों की पुलिस ने परेड निकाली। इस दौरान पुलिस होटल से आरोपियों को रस्सी में बांधकर 1 किलोमीटर थाने तक पैदल ले गई। 8 पुलिसकर्मियों ने सैकड़ों युवकों को एक रस्सी से घेरा बनाकर इकट्ठा किया और करीब 1 किलोमीटर तक पैदल लेकर थाने पहुंची। इस दौरान लोगों का मजमा लगा ।

ये भी पढ़ें- समुद्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने में भारत हुआ ‘आत्मनिर्भर’, आज पीएम मोदी

वहीं पार्टी कर रहे युवकों को छोड़ने के लिए रात दो बजे तक थाने पर लोकल नेताओं और आरोपियों के परिजनों का जमघट लगा रहा ।