घुसपैठ रोकने पुलिस सड़क पर किए गड्ढे, चोर रास्तों से आवाजाही जारी

घुसपैठ रोकने पुलिस सड़क पर किए गड्ढे, चोर रास्तों से आवाजाही जारी

घुसपैठ रोकने पुलिस सड़क पर किए गड्ढे, चोर रास्तों से आवाजाही जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: April 27, 2020 6:06 am IST

ग्वालियर । अंचल में नाकों पर पहरेदारी के बाद भी ग्वालियर शहर में दूसरे जिलों से लोगों की आवाजाही बंद नहीं हुई है। रास्तों से घुसपैठ अब जाकर पुलिस की नजर में आई है। ग्वालियर पुलिस ने आनन-फानन में ऐसे घुसपैठ वाले रास्तों पर अब बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए हैं। पहचान किए गए ये रास्ते मुरैना ओर ग्वालियर जिले की सीमा पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- संकट की घड़ी में श्रमिकों और मजदूरों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, रोजा…

दरअसल ऐसी शिकायतें आ रही थी कि शहर की सीमाएं सील हैं, बावजूद इसके लोगों की आवाजाही जारी है। साथ ही ये रास्ते हॉटस्पॉट वाले जिलों को जोड़ते हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की हो सकती है प्रदेश में वापसी, सत्ता परिवर्त…

जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने कैंसर पहाड़ी की एंट्री पॉइंट ओर मुरैना के निरवाली एंट्री पाइंट पर बड़े-बडे गड्ढे जेसीबी से खोद दिए हैं। बावजूद इसके चोर रास्तों से आवाजाही नहीं रुक रही है।


लेखक के बारे में