प्रेम प्रकाश पांडेय बोले- SIT बनकर रह गई है BIT यानि ‘भूपेश इन्वेस्टीगेशन टीम‘

प्रेम प्रकाश पांडेय बोले- SIT बनकर रह गई है BIT यानि ‘भूपेश इन्वेस्टीगेशन टीम‘

  •  
  • Publish Date - April 7, 2019 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी समर में भाजपा ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लागाया है। दरअसल पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि सरकार केवल एसआईटी का गठन कर रही है, लेकिन किसी भी मामले में जांच पूरी नहीं हो पा रही है। क्योंकि एसआईटी अब बीआईटी बनकर रह गई है। बीआईटी यानि ‘भूपेश इन्वेस्टीगेशन टीम‘ है।

Read More: Watch Video: डिबेट के दौरान TMS के मंत्री ने भाजपा उम्मीदवार पर उठाया हाथ, बीच- बचाव करने आई महिला एंकर, फिर…

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में क्राइम का रेट लगातार बढ़ रहा है। बलात्कार, महिला सुरक्षा, चोरी, हत्या, जैसे मामलों को रोकने में पुलिस फेल है, क्योंकि लगातार हो रहे ट्रांसफर से पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है। पुलिसकर्मियों से मारपीट की जा रही है। छुट्टी नहीं मिलने से पुलिसकर्मी और कर्ज से किसान परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं।

Read More: सीएम बघेल का तंज, कहा- परिवर्तन की लहर में डूबेगी मोदी सरकार

पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों गृहमंत्री ने बयान दिया कि मेरे विभाग में किसका ट्रांसफर हुआ है मुझे नहीं मालूम। ये क्या बताता है? उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल प्रधानमंत्री को मीना बाजार का आइना भेज रहे हैं, जिसमें वास्तवित नहीं दिखता। डेमोक्रेसी ऑफ मिरर आप ही हैं। लोकतंत्र में जो बहुमत इस सरकार को मिली है, इन्हें समझ नहीं आ रहा है। कांग्रेस बहुमत नहीं पचा पा रही।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/16QkSPounnc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>