सीएम बघेल का तंज, कहा- परिवर्तन की लहर में डूबेगी मोदी सरकार | CM Baghel accuses Modi government of pledging allegations

सीएम बघेल का तंज, कहा- परिवर्तन की लहर में डूबेगी मोदी सरकार

सीएम बघेल का तंज, कहा- परिवर्तन की लहर में डूबेगी मोदी सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : April 7, 2019/11:31 am IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने धमतरी ज़िले के कंडेल गांव में चुनावी सभा की। उन्होने महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी धनेंद्र साहू के पक्ष में जनता से वोट मांगा। इस दौरान धनेंद्र साहू और ज़िले के प्रभारी मंत्री रूद्र गुरु भी मौजूद रहे। सभा में भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और प्रदेश की पूर्व सरकार को घेरा।

पढ़ें-अंतागढ़ टेपकांड, फोरेंसिक लैब ने सीडी और पेनड्राइव बिना जांच वापस लौटाया, फिरोज के घर दबिश दे सकत..

उन्होंने केंद्र की सरकार को जुमलेबाज़ों की सरकार कहा। सीएम ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया। उन्होने कहा, कि मोदी ने काला धन लाने और देश के सभी लोगों के खाते में 15 लाख जमा करने की बात कही थी।

पढ़ें- पीएम की सभा के लिए भीड़ जुटाओ अभियान, 4 लोकसभा क्षेत्रों से लाए जाए…

मोदी ने बेरोजगारी दूर करने जैसे कई वादे किए थे, लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं हुए। भूपेश बघेल ने ये भी कहा, कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीबों, आदिवासियों और किसानों समेत हर वर्ग का ध्यान रखा है। वहीं नौजवानों को रोजगार देने की बात भी कही गई है। भूपेश ने ये भी कहा, कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है।

 
Flowers