रमन ने अमित शाह के कार्यकाल को बताया स्वर्णिम, नड्डा को दी शुभकामनाएं
रमन ने अमित शाह के कार्यकाल को बताया स्वर्णिम, नड्डा को दी शुभकामनाएं
रायपुर, छत्तीसगढ़। पूर्व सीएम रमन सिंह ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यकाल को एक स्वर्णिम युग बताया। अमित शाह की तारीफ में रमन ने कहा कि उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में संगठन बढ़ाने में गति मिली है।
पढ़ें- दक्षिण भारत में ब्रह्मोस से लैस सुखोई-30 MKI स्क्वॉड्रन टाइगर शार्क.
बीजेपी में सदस्य संख्या 10 करोड़ से उपर पहुंच चुकी है। मेंबर ऑफ पार्लियामेंट की संख्या 300 से के पार है।
पढ़ें- आग की लपटों में घिरा 10 मंजिला टेक्सटाइल मार्केट, 50 से ज्यादा दमकल.
रमन ने आगे कहा कि गृह मंत्री रहते अमित शाह जी को अभी कई बड़े काम करने हैं। इसलिए अब नड्डा जी पार्टी की बागडोर संभालेंगे। जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के भी प्रभारी रहे हैं यह राज्य में संगठन के हिसाब से अच्छा साबित होगा। बता दें जेपी नड्ड को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले वे कार्यकारी अध्यक्ष थे।
पढ़ें- पति-पत्नी का हुआ ग्राहक और कॉलगर्ल के रुप में आमना-सामना, कॉमन फ्रे…
अमेरिकी ठिकानों पर फिर हमला

Facebook



