रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने पेश किया बजट, 29 करोड़ रु के घाटे का अनुमान
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने पेश किया बजट, 29 करोड़ रु के घाटे का अनुमान
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 29 करोड़ रुपए घाटे का बजट पेश किया है। कोरोना संकट के कारण बीते तीन माह से बजट टल रहा था। लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को कार्यपरिषद की बैठक हुई।
ये भी पढ़ें- भोपाल में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिले में 1191 हुई पॉजिटि…
139 करोड़ का बजट, 110 करोड़ की आय
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अनुमानित बजट 139 करोड़ से अधिक का है। जबकि आय 110 करोड़ की बताई गई है। ये तकरीबन 29 करोड़ के घाटे का बजट है।
ये भी पढ़ें- सोमवार सुबह तक शहर में टोटल लॉकडाउन, शराब दुकानें भी बंद, आवश्यक से…
जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के खाते में 68 करोड़ रुपए पिछला बकाया होने के कारण एकतरह से इस बार का बजट कुछ फायदे में गिना जाएगा। इस बजट को को चार हिस्सों में बांटा गया है। इसमें सामान्य विकास मद, यूजीसी की योजनाओं के तहत विकास परियोजना मद, ग्रंथालय उन्न्यन एवं कौशल विकास एवं स्ववित्तीय पाठयक्रम में शामिल किया गया है।

Facebook



