रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ के अस्पताल में भर्ती रविंद्र चौबे की तबियत को लेकर जानकारी ली है। सीएम बघेल ने अपने प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को अस्पताल भेजा है। जानकारी के अनुसार जैसे ही चौबे की स्थिति थोड़ी ठीक होगी उन्हें पीजीआई लखनऊ में शिफ्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलेक्टर पहुंचे नक्सल प्रभावित गांव, वर्षो बाद आये अधिकारी को
वहीं रविंद्र चौबे के स्वास्थ्य बिगड़ने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चिंता जताई है। रमन सिंह ने ट्वीट कर कृषि मंत्री रवींद्र चौबे के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
रमन सिंह ने लिखा- साजा से विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी की खराब सेहत का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि श्री रविंद्र चौबे जी शीघ्र-अतिशीघ्र स्वस्थ हों।
साजा से विधायक एवं प्रदेश के कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी की खराब सेहत का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि श्री रविंद्र चौबे जी शीघ्र-अतिशीघ्र स्वस्थ हों।
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) April 27, 2019
ये भी पढ़ें- शिवसेना ने प्रियंका चतुर्वेदी को बनाया पार्टी उपनेता, महाराष्ट्र में करेंगी धुंआधार प्रचार
बता दें कि चौबे शुक्रवार को रायबरेली की चुनावी रैलियों में शामिल हुए थे। उनके करीबियों ने बताया कि शाम से ही उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही थी। सुबह उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविंद्र चौबे को देखने और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के मंत्री अस्पताल में मौजूद हैं।