Pritviraj Chavan Statement: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का दावा, कहा, “ऑपरेशन सिन्दूर में भारत पहले ही दिन हार गया था”.. बिफरी भाजपा, ऐसे दिया जवाब

Pritviraj Chavan on Operation Sindoor: चव्हाण के इस दावे के बाद सत्ताधारी भाजपा ने उनपर तीखा हमला बोला है। राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेस भारतीय सशस्त्र बलों से नफरत करती है।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 08:53 AM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 08:53 AM IST

Pritviraj Chavan on Operation Sindoor || Image- IANS File

HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिन्दूर पर पृथ्वीराज चव्हाण का विवादित बयान
  • भारत पहले दिन हार गया, चव्हाण का दावा
  • भाजपा ने कांग्रेस पर सेना विरोधी होने का आरोप

Pritviraj Chavan on Operation Sindoor: मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर विवादित बयान दिया है। भारतीय सेना के दावे से अलग चव्हाण ने कहा है कि, इसी साल के मई में पाकिस्तान के खिलाफ हुए स्ट्राइक यानि ऑपरेशन सिन्दूर में भारत को तगड़ा झटका लगा था और भारत यह युद्ध पाकिस्तान से हार गया था।

Operation Sindoor Latest News: क्या कहा पृथ्वीराज चव्हाण ने?

Pritviraj Chavan on Operation Sindoor: पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “सात तारीख को हमें पहले ही दिन हमें करारी हार का सामना करना पड़ा। मात्र आधे घंटे तक चले हवाई युद्ध में, हम पूरी तरह पराजित हो गए। इस बात को चाहे कोई माने या न माने। उस दिन भारतीय विमानों को मार गिराया गया। ”

चव्हाण यही नहीं रुके, उन्होंने दावा किया कि, “हमले के बाद पूरी भारतीय वायु सेना को रोक दिया गया। उसके बाद एक भी विमान नहीं उड़ा, क्योंकि ग्वालियर, बठिंडा या सिरसा से उड़ान भरने वाले किसी भी विमान पर पाकिस्तान द्वारा मार गिराए जाने का खतरा मंडरा रहा था। इसी कारण हमारी पूरी वायु सेना को रोक दिया गया।”

Polictics on Operation Sindoor: बिफरी भाजपा, दिया जवाब

Pritviraj Chavan on Operation Sindoor: चव्हाण के इस दावे के बाद सत्ताधारी भाजपा ने उनपर तीखा हमला बोला है। राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने ट्वीट कर कहा कि, कांग्रेस भारतीय सशस्त्र बलों से नफरत करती है। सड़क के गुंडे से लेकर सिंदूर/सर्जिकल स्ट्राइक/बालाकोट और यहां तक ​​कि ऑपरेशन महादेव पर संदेह जताती है।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर क्या कहा?

उन्होंने दावा किया कि पहले दिन ही हवाई युद्ध में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी

Q2. चव्हाण ने भारतीय वायु सेना को लेकर क्या आरोप लगाया?

उन्होंने कहा कि विमानों के गिरने के डर से पूरी वायु सेना को उड़ान से रोका गया

Q3. भाजपा ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी?

भाजपा ने कांग्रेस पर सशस्त्र बलों का अपमान करने और ऑपरेशनों पर सवाल उठाने का आरोप लगाया