छत्तीसगढ़ में कोविड 19 पॉजिटिव दो मरीजों को किया गया रिकवर, AIIMS रायपुर ने किया डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में कोविड 19 पॉजिटिव दो मरीजों को किया गया रिकवर, AIIMS रायपुर ने किया डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - March 31, 2020 / 10:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर: जहां एक ओर पूरे देश में कोविड 19 संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक राहत भरी खबर आई है। खबर है कि कोविड 19 पॉजिटिव दो मरीजों को रिकवर कर लिया गया है और उन्हें एम्स अस्पताल से आज डिस्चाज किया गया है। इस बात की जानकारी एम्स प्रबंधन ने दी है। बता दें कि डिस्चार्ज किए गए मरीजों में एक भिलाई और एक रायपुर का रहने वाला है।

Read More: भूपेश सरकार ने जारी किया 3 करोड़ 80 लाख रूपए का फंड, संकटग्रस्त मजदूरों को बड़ी राहत

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में अब तक 8 कोविड 19 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पॉजिटिव मरीजों को रायपुर एम्स में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। इस दौरान मरीजों का उपचार लगातार जारी था। इसके बाद एम्स प्रबंधन ने आज मरीजों को रिकवर कर डिस्चार्ज कर दिया है।

सलमान खान के भतीजे का फेफड़ों के संक्रमण से निधन, फिटनेस-बॉडी बिल्डिंग में थे सलमान से कई गुना आगे