राहत की खबर! 15 हज़ार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप पहुंची एयरपोर्ट, प्रदेश के इन 7 संभागों में होगा वितरण | Relief news! A consignment of 15 thousand Remedesivir injection reached the airport, will be distributed in these 7 divisions of the state

राहत की खबर! 15 हज़ार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप पहुंची एयरपोर्ट, प्रदेश के इन 7 संभागों में होगा वितरण

राहत की खबर! 15 हज़ार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप पहुंची एयरपोर्ट, प्रदेश के इन 7 संभागों में होगा वितरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : April 20, 2021/7:10 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर है, यहां 15 हज़ार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप पहुंची है, बंगलुरू से विमान के जरिए इंदौर ये इंजेक्शन पहुंचे हैं। ये इंजेक्शन 7 संभागों के मेडिकल कॉलेज में भेजे जाएंगे। संभागों के मेडिकल कॉलेजों में आवश्यकतानुसार वितरित होंगे। इंदौर एयरपोर्ट में रेमडेसिविर इंजेक्शन के 312 बॉक्स पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ेंः पीपुल्स अस्पताल में 10 लोगों की मौतः कमलनाथ ने कहा- नींद में सोई यह सरकार आखिर कब और कैसे जागेगी?

इन बॉक्स में से 57 बॉक्स भोपाल, 26 बॉक्स सागर, 50 बॉक्स ग्वालियर भेजे जाएंगे, 32 बॉक्स रीवा, 50 बॉक्स जबलपुर और 41 बॉक्स उज्जैन पहुंचाए जायेंगे, वहीं इंदौर को 56 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स प्राप्त होंगे, जिनमे से 17 बॉक्स इंदौर मेडिकल कॉलेज, 5 बॉक्स खंडवा भेजे जाएंगे और 34 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए जायेंगे।

ये भी पढ़ेंः राजधानी में शादी को लेकर नहीं मिलेगी अनुमति, कलेक्ट…

बता दें कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की काफी किल्लत हो गई थी, जिसके कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।