29 जुलाई से पहले करवा लें राशन कार्ड का नवीनीकरण, 15 जुलाई से लिए जाएंगे आवेदन, देखें प्रक्रिया की पूरी जानकारी

29 जुलाई से पहले करवा लें राशन कार्ड का नवीनीकरण, 15 जुलाई से लिए जाएंगे आवेदन, देखें प्रक्रिया की पूरी जानकारी

  •  
  • Publish Date - July 14, 2019 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर। राज्य शासन द्वारा वर्तमान में प्रचलित सभी राशन कार्डो का नवीनीकरण किया जा रहा है। सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की गई है कि वे अपने राशन कार्डों का नवीनीकरण कराएं और नवीन राशन कार्ड प्राप्त करें। नये राशन कार्ड प्राप्ति के लिए राज्य के सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्ड में आवेदन शिविरों का अयोजन किया जा रहा है। 15 जुलाई से 29 जुलाई के बीच इसके लिए आवेदन जमा करना होगा। इस अभियान के तहत राज्य के 58 लाख 54 हजार राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया की मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू…

नए राशन कार्ड का वितरण ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के वार्डों में 1 से 8 सितम्बर 2019 के दौरान आयोजित होने वाले राशन कार्ड वितरण शिविर में किया जाएगा। बता दें कि राज्य शासन द्वारा नवीनीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। नवीनीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों में केवल 1 पन्ने के आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी पेश करना होगा। आवेदन के साथ मुखिया के 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड और बैंक खाता की फोटोकॉपी लगाकर आवेदन अपने ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड में जमा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- फसल बोने के एक हफ्ते बाद ही बारिश की बूंदें न पड़ने से खेत में पड़ी…

आवेदन पत्र एवं राशन कार्ड दोनों राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क प्राप्त होंगे। नये राशन कार्ड जारी होने तक राशनकार्डधारियों को पुराने राशन कार्ड पर ही राशन सामग्री प्राप्त होती रहेगी। नया राशन कार्ड प्राप्त करते समय ही उन्हें अपना पुराना राशन कार्ड जमा करना होगा। शासन ने अपील की है कि नया राशन कार्ड प्राप्त होते तक अपना पुराना राशन कार्ड अपने पास रखें तथा इसे कहीं भी जमा न करें।

ये भी पढ़ें- वित्त आयोग के सदस्य 23 जुलाई से तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे छत्तीसगढ़,…

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय अथवा खाद्य विभाग के निःशुल्क कॉल सेंटर नम्बर – 1967 अथवा 1800-233-3663 में सम्पर्क कर सकते है।