बाढ़ में फंसे 11 सदस्यीय परिवार का रेस्क्यू जारी, चारों तरफ अपार जलराशि, छत पर बैठकर गुजारी पूरी रात

बाढ़ में फंसे 11 सदस्यीय परिवार का रेस्क्यू जारी, चारों तरफ अपार जलराशि, छत पर बैठकर गुजारी पूरी रात

बाढ़ में फंसे 11 सदस्यीय परिवार का रेस्क्यू जारी, चारों तरफ अपार जलराशि, छत पर बैठकर गुजारी पूरी रात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: August 19, 2020 1:47 am IST

मुंगेली। अमोरा गांव में बाढ़ में फंसे परिवार के 11 सदस्यों का रेस्क्यू जारी है। रात में अंधेरा और पानी ज्यादा होने के कारण SDRF की टीम रात में नहीं पहुंच पाई थी।देर रात रायपुर से पहुंचा बचाव दल पहुंच जरुर गया था, लेकिन बचाव कार्य भोर होते ही शुरु हो पाया है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन प्रवास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मंच साझा करने वाले

पूरी रात घर की छत पर परिवार मौजूद रहा। अच्छी बात ये रही कि रात में बारिश नहीं होने से कुछ राहत इस परिवार को मिला। बहरहाल बचाव कार्य जारी है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस शहर में 24 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने जारी किया

 

 


लेखक के बारे में