अनलॉक के बाद प्रदेश में बिगड़े हालात, जून के पहले सप्ताह में 64 मौत, कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने कलेक्टर ने की अपील

अनलॉक के बाद प्रदेश में बिगड़े हालात, जून के पहले सप्ताह में 64 मौत, कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने कलेक्टर ने की अपील

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: June 10, 2020 4:06 am IST
अनलॉक के बाद प्रदेश में बिगड़े हालात, जून के पहले सप्ताह में 64 मौत, कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने कलेक्टर ने की अपील

भोपाल। प्रदेश में अनलॉक के बाद हालात बिगड़ गए हैं। कोरोना से मौत का ग्राफ तेज़ी से बढ़ा है। अनलॉक पीरियड के 08 दिन में 64 मौतें हुईं हैं। उज्जैन डेथ रेट में सबसे आगे है। अनलॉक पीरियड में कोरोना से मौत का खतरा बढ़ा है। इस समय प्रदेश में वही 250 मरीज गंभीर हालत में हैं। प्रदेश में 30 अप्रैल तक 137 लोगों की मौत हो चुकी है। वही 07 मई तक आंकड़ा बढ़कर 193 पहुंचा है। जून के पहले सप्ताह में ही 64 मौतें हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- चीन ने लद्दाख से 2 किमी पीछे हटाई सेना, भारतीय जवान भी 1 किमी पीछे …

प्रदेश में अनलॉक-1 के बाद कोरोना संक्रमण 50 फीसदी अधिक तेजी से बढ़ने के बाद कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लोगों से गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि अनलॉक के दौरान बाजार और मॉल खुल गए हैं, लोग बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि सभी कोविड-19 की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें।

ये भी पढ़ें- चीन ने दी भारत को सीधी धमकी, ‘यह लद्दाख है डोकलाम नहीं..पहाड़ों में…

वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के डर से लोग मॉल या बड़े बाजारों में जाने से बच रहे हैं। मॉल खुले दो दिन हो चुके हैं, लेकिन गिनती के ही ग्राहक पहुंचे रहे हैं। हालांकि बड़े बाजारों में कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है।