मातम में बदली नए साल की खुशियां, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत, 1 गंभीर, पार्टी करने पहुंचे थे फार्म हाउस
मातम में बदली नए साल की खुशियां, निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत, 1 गंभीर, पार्टी करने पहुंचे थे फार्म हाउस
महू: पाताल पानी स्थित फार्म हाउस पर दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नमी उद्योगपति रिश्तेदारों के साथ अपने फार्म हाउस में पार्टी करने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिर गई। हादसे से 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: Happy New Year 2020: नए साल के जश्न में डूबी दुनिया, जमकर हुई आतिशबाजी
मिली जानकारी के अनुसार उद्योगपति पुनीत अग्रवाल और परिजन महू से 12 किलोमीटर दूर पातालपानी पर्यटन स्थल के समीप स्थित अपने फार्म हाउस में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। लेकिन शायद नियती को कुछ और ही मंजूर था। पार्टी करने सभी लोग उपरी मंजिल में जा रहे थे। इसी दौरान बिल्डींग में लगी लिफ्ट गिर गई। हादसे से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Read More: अनिल कुंबले का बड़ा बयान, कहा- MS धोनी का भविष्य IPL में उनका प्रदर्शन तय करेगा
हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। इसके बाद सभी घायलों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक भी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। घायल युवक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
Read More: न्यू ईयर पार्टी शुरू होने से पहले ही हुआ खत्म, भड़के लोगों ने किया हंगामा
मृतकों के नाम
- पुनीत अग्रवाल- कारोबारी
- पलकेश- पुनीत के जमाई
- आर्यवीर-पुनीत का भांजा
- नव- पोता
- पलक-बेटी
- गौरव- रिश्तेदार
- एक अन्य का गम्भीर हालत में इलाज जारी
Read More: पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाई की मौत

Facebook



