रोका जाएगा स्काईवॉक का काम, सीएम की मौजूदगी में हुई बैठक में बनी सहमति

रोका जाएगा स्काईवॉक का काम, सीएम की मौजूदगी में हुई बैठक में बनी सहमति

  •  
  • Publish Date - March 1, 2019 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बन रहे स्काईवॉक का काम रोका जाएगा। इसे लेकर विधानसभा में शुक्रवार को हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी की निर्माणाधीन स्काईवॉक का काम रोक दिया जाए। बैठक में रायपुर जिले के विधायक समेत सीएम भूपेश, महापौर और अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में फिलहाल काम रोकने पर सहमती बनी। वहीं एक अन्य बैठक में बिलासपुर सिवरेज लाइन बिछाने की समस्या को लेकर पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया बिलासपुर संभाग के अन्य विधायक समेत महापौर और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अंतागढ मामले में फ़िरोज़ सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- एसआईटी को सौंपूंगा वीडियो, हो सकता है बड़ा सबूत 

बता दें कि स्काईवॉक की डेडलाइन फरवरी-2018 थी। लेकिन बार-बार फीचर जोड़कर 4 बार इसकी डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है। इसके बाद भी देर होता देखकर सितंबर-अक्टूबर 2018 में एक और ठेकेदार को इस काम से जोड़ा गया। इसके बावजूद निर्माण कार्य अभी तक जारी है।