अजीत जोगी के लिए पुत्र ने लिखा भावनात्मक ट्वीट, अबोध बच्चे की तरह कर रहे ज़िद

अजीत जोगी के लिए पुत्र ने लिखा भावनात्मक ट्वीट, अबोध बच्चे की तरह कर रहे ज़िद

  •  
  • Publish Date - May 18, 2020 / 08:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वेंटीलेटर के जरिए जोगी को सांस दी जा रही है। सोमवार को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जोगी के मष्तिष्क में खून का प्रवाह देखा गया। वहीं उनका डोपलर स्कैन किया गया।

ये भी पढ़ें- पूर्व CM अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, मष्तिष्क में देखा गया खू…

वहीं अजीत जोगी की इस गंभीर हालत पर पुत्र अमित जोगी ने भावनात्मक और संवेदनशील ट्वीट किया है। अमित जोगी ने एक बच्चे की भांति पिता से अस्पताल के बिस्तर से उठ जाने की विनम्र और मार्मिक अपील की है।
देखें क्या लिखा अमित जोगी ने-
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">पापा,उठो न
पापा,आँखें खोलो!<br>कुछ तो बोलो,पापा। <br>आज 9 दिन हो
गए,आपकी बंद आँखों को देखते देखते।हर पल ऐसा लगता है,एकदम से उठोगे और
कहोगे,बेटा!<br>इतनी गहरी नींद मत सो पापा।जी घबरा रहा
है!<br>आपके बिना कुछ अच्छा नही लगता।<br>उठ जाओ न पापा,
<br>देखो,छत्तीसगढ़ की आँखें रो-रो कर कितनी लाल हो गयी है, <a
href="https://t.co/XuHd9QbdrG">pic.twitter.com/XuHd9QbdrG</a></p>&mdash;
Amit Jogi (@amitjogi) <a
href="https://twitter.com/amitjogi/status/1262281446095564800?ref_src=twsrc%5Etfw">May
18, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

बता दें कि अजीत जोगी अभी कोमा में हैं। दिमाग की गतिविधि बेहद कम है, जिसके चलते उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। डॉक्टर भी कुछ नहीं कह पा रहे हैं। वहीं उनके मष्तिष्क को जागृत करने टीसीडी और वीएनएस तकनीकें अपनाई जा रही है। अब तक जोगी की मष्तिष्क में कोई सुधार नहीं हुआ है। जिसके चलते जोगी की हालत पहले जैसी ही गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कहा, जनता…

उल्लेखनीय है कि 9 मई को दिल का दौरा पड़ने के बाद से उन्हें रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अभी तक जोगी की हालत में सुधार नहीं हुआ है। जोगी के उपचार के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर संदीप दवे के साथ अस्पताल पहुंचे हुए हैं। वहीं उनके सेहत में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।