स्पेशल DG आरके विज ने अधीक्षकों को लिखा पत्र, कहा-वाहन चैकिंग के दौरान बरतें सहानुभूति

स्पेशल DG आरके विज ने अधीक्षकों को लिखा पत्र, कहा-वाहन चैकिंग के दौरान बरतें सहानुभूति

  •  
  • Publish Date - September 5, 2019 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर: जहां एक ओर मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नए ट्रैफिक नियामों को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है कि वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी आरके विज ने प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर वाहन चैकिंग के दौरान सहानुभूति पूर्व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आपात सेवा जैसे हॉस्पिटल जाने वाले,परीक्षा के लिए निकले, ट्रेन-बस पकड़ने वाले लोगों के खिलाफ चैकिंग के दौरान सख्ती न बरतते हुए नरमता से पेश आएं। हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी नए ट्रफिक नियमों को लागू नहीं किया है।

Read More: स्कूटी पर ट्रिपल सीट चल रही थी युवती, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया 1000 का चालान तो चप्पल लेकर मारने दौड़ी

बता दें कि लंबे समय से चेकिंग के दौरान सख्ती और दुर्व्यवहार को लेकर बीते दिनों प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि अब सड़कों पर केवल डीएसपी लेवल के अधिकारी ही वाहनों की जांच करेंगे। साथ ही मंत्री साहू ने यह भी कहा था कि सड़कों पर अब किसी तरह से भी रुपयों का लेनदेन नहीं होगा। चेकिंग के दौरान सिर्फ चालान दिया जाएगा, जिसे एसपी ऑफिस या थानों में जमा करने की व्यवस्था बनाई जा रही है।

Read More: सोशल मीडिया पर कोहली ने पोस्ट की शर्टलेस तस्वीर, फैंस पूछ रहे- आपका भी चालान कट गया क्या?

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/jBhlizXylUc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>