रायगढ़ । जिले के तमनार क्षेत्र में प्रस्तावित महाजेन्को , महाराष्ट्र पावर कारपोरेशन कंपनी के कोल ब्लाक की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए आयोजित जनसुनवाई से लौट रहे पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। भीड़ के पथराव के बाद पुलिस के जवानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई नहीं की है। पथराव में कुछ जवानों को चोटें आऩे की भी खबर है। पुलिस ऩे अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें- पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में निरीक्षकों के तबादले, DGP ने जारी किए आदेश…देखिए पूरी सूची
मोबाइल वीडियो के आधार पर पुलिस पथराव करने वालों की शिनाख्ती में जुट गई है। दरअसल शुक्रवार को तमनार ब्लाक के डोलेसरा में महाजेंको के लिए प्रस्तावित कोल ब्लाक की जन सुनवाई थी। जनसुनवाई के विरोध में आसपास के दो दर्जन से भी अधिक गांव के लोग जनसुनवाई स्थल के बाहर बैठे थे और ग्रामीणों ने शामिल नहीं होने का ऐलान कर दिया था।
ये भी पढ़ें- हनी ट्रेप : मीडिया के कैमरों के सामने चिल्लाने लगी युवतियां, कहा इंसाफ दिलाने में मदद करो, पीछे
हालांकि पांच दर्जन से ज्यादा 60 लोगों ने किसी तरह अपनी बात जनसुनवाई में रख दी। इसमें से तकरीबन 54 लोगों ने कंपनी का समर्थन किया था। ग्रामीण इसी बात से नाराज थे। ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी प्रबंधन ने ही अपने लोगों से कंपनी का समर्थन करवाया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/T0o8rqp_uZo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>