दबंगों ने संरक्षित जाति 'पंडो' के घर रोका बालक का क्रियाकर्म, 10 हजार हर्जाना की देने की रखी मांग | stopped the child's work at the house of the protected caste 'Pando' 10 thousand were demanding damages

दबंगों ने संरक्षित जाति ‘पंडो’ के घर रोका बालक का क्रियाकर्म, 10 हजार हर्जाना की देने की रखी मांग

दबंगों ने संरक्षित जाति 'पंडो' के घर रोका बालक का क्रियाकर्म, 10 हजार हर्जाना की देने की रखी मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : August 13, 2020/4:32 am IST

कोरबा। दबंगों ने संरक्षित जाति पंडो के घर जारी क्रियाकर्म रोक दिया है। इलाके के दबंग बालक की मौत के बाद उसका क्रियाकर्म नहीं करने दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- हॉस्टल संचालक की घर में घुसकर हत्या,युवती का गला दबाकर छीना मोबाइल

गांव में दबदबा रखने वाले ये दबंग पीड़ित परिवार के सदस्यों के द्वारा कोर्ट में गवाही देने से नाराज हैं। पीड़ित परिवार से क्रियाकर्म के बदले 10 हजार रु की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शराब दुकान में 10 लाख की लूट, लॉकर उखाड़कर ले गए बदमाश,

लेमरू थाना क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।