400 करोड़ के बोगस बिल बनाकर टैक्स चोरी, केंद्रीय टीम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
400 करोड़ के बोगस बिल बनाकर टैक्स चोरी, केंद्रीय टीम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
रायपुर । दधीचि आयरन एंड स्टील लिमिटेड द्वारा 400 करोड़ के बोगस बिल बनाकर टैक्स चोरी के मामले में सेंट्रल जीएसटी ADG अजय कुमार पांडे का बयान सामने आया है।
ये भी पढ़ें- 3700 किसानों को मंत्री सौंपेंगे ऋण माफी का प्रमाण पत्र, कुक्षी में …
अजय कुमार पांडे ने बताया की इस पूरी कार्रवाई में कई बड़ी कंपनियों द्वारा फायदा लेने के दस्तावेजी प्रमाण मिले है। जल्द इन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- रेल पटरी चोरी मामले में RPF कर रहा खानापूर्ति, करोड़ों की पटरी बराम…
सेंट्रल जीएसटी ADG अजय कुमार पांडे ने कहा कि इस तरह के कई और बोगस कंपनियां हमारे टारगेट में हैं,सभी की पहचान कर कर ली गयी है, इन सबके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। सेंट्रल जीएसटी ADG अजय कुमार पांडे की मानें तो आने वाले दिनों में प्रकाश बिहारी दधीचि से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे की उम्मीद है।

Facebook



