1 जून से शहर में नहीं लगेंगी फल और सब्जी की मंडी, जारी रहेंगी ये रियायतें..
1 जून से शहर में नहीं लगेंगी फल और सब्जी की मंडी, जारी रहेंगी ये रियायतें..
भोपाल। राजधानी भोपाल को 1 जून से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही मॉनिटरिंग करने पर भी सहमति बनी है। वहीं अनलॉक को लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि 1 जून से धीरे-धीरे बाजार खोलेंगे।
Read More News: KTU की क्लर्क हुई ऑनलाइन ठगी की शिकार, KYC अपडेट करने के नाम पर लगाया 2 लाख 40 हजार रुपए का चूना
आगे कहा कि आवश्यक सेवाओं में शामिल दुकानें पहले खोली जाएंगी। साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू होंगे। वहीं शहर में अभी फल और सब्जी की मंडी नहीं लगेगी। इसके अलावा जिन वार्डों में सप्ताह में 70 मरीज मिले वहां कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया जाएगा। बता दें कि कलेक्टर के नया आदेश के अनुसार सिर्फ 25 प्रतिशत दुकानें खोली जाएंगी।
Read More News: कल से फिर शुरू होगी मेमू स्पेशल-यात्री स्पेशल ट्रेन, अनलॉक के बाद रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
अनलॉक को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि व्यापारी संघ, होटल और रेस्टारेंट संचालकों से अनलॉक को लेकर सभी स्तरों पर सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बाजार/दुकान की मॉनिटरिंग करने के लिए कोरोना सेफ्टी टीम बनाई गई है।
Read More News: कार और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, तीन की मौत, 8 घायल, कुछ लोग अभी फंसे हैं कार में
ये टीम हर स्तर पर देखरेख करेगी। इसमें पुलिस, राजस्व और नगर निगम के कर्मचारी बाजार और हर एक दुकान की मॉनिटरिंग करेंगे। मंत्री सारंग ने बताया कि पहले फेज में रेस्टारेंट से खाना पार्सल कर ले जाने की सुविधा रात 10 बजे तक होगी। कुछ दुकानों को सप्ताह में दो से तीन दिन खोलने की सहमति बनी है। मंत्री ने कहा कि अनलॉक के बाद भी किसी इलाके में संक्रमण बढ़ता है, तो उस इलाके को 7 दिनों के लिए दोबारा बंद कर दिया जाएगा।
Read More News: सांसद संतोष पांडेय के प्रयास से केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 2157.63 लाख रुपए

Facebook



