युवती के इशारे को समझ लिया इजहार, फिर सड़क पर हो गई जूतम- पैजार, वायरल हुआ वीडियो

युवती के इशारे को समझ लिया इजहार, फिर सड़क पर हो गई जूतम- पैजार, वायरल हुआ वीडियो

युवती के इशारे को समझ लिया इजहार, फिर सड़क पर हो गई जूतम- पैजार, वायरल हुआ वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: August 22, 2020 7:50 am IST

रीवा । मोटरसाइकिल से जा रही लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करना एक मनचले को महंगा पड़ गया। मनचले की फब्तियों से तंग आकर युवती ने बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया, इसके बाद युवती और उसके भाई ने सड़क पर ही मनचले की धुनाई कर दी।

Read More: ओह… तो इसलिए भारत-चीन विवाद करवा रहे शी जिनपिंग!, चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की निष्कासित नेत्री ने किया खुलासा

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास बड़ी पुल के पास इस घटना में अच्छी खासी भीड़ भी जमा हो गई। राह चल रहे लोगों ने भी रोड रोमियो पर अपने हाथ साफ किए। पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है।

 ⁠

Read More: दिव्यांग तैराक सतेन्द्र सिंह को ‘तेनजिंग नॉरगे राष्ट्रीय अवार्ड’ से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति, देश में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ी को मिलेगा यह अवार्ड

छेड़छाड़ के खिलाफ अच्छे से सबक देने के बाद पीड़िता ने युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सिविल लाइन थाने में मनचले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


लेखक के बारे में