राज्यपाल ने प्रशासनिक अधिकारियों- आम नागरिकों से की अपील, आशीष वशिष्ठ बनाए गए अपर कलेक्टर

राज्यपाल ने प्रशासनिक अधिकारियों- आम नागरिकों से की अपील, आशीष वशिष्ठ बनाए गए अपर कलेक्टर

  •  
  • Publish Date - April 1, 2020 / 01:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश के आईएएस,आईपीएस, आईएएस अधिकारियों से सामाजिक दायित्व निभाने की अपील की है। राज्यपाल लालजी टंडन ने वरिष्ठ अधिकारियो से अपील रते हुए कहा कि वे प्रशासनिक दायित्व के साथ सामाजिक दायित्वों का भी करें निर्वाहन करें जहां तक हो सके जरूरतमंदों की मदद करें।

ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 135 नए मामले, आंकड़ा 1100 के पार,…

राज्यपाल लालजी टंडन ने आम नागरिकों से भी अपील की है, राज्यपाल टंडन ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात बरते नागरिक किसी भी तरह के बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें। बचाव के तरीकों का कड़ाई से पालन करें ।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 92 नए मामले, चार…

इस बीच राजधानी भोपाल में प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार किया गया है, आशीष वशिष्ठ को अपर कलेक्टर बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।