24 अप्रैल से शुरु हो रहा पाक रमज़ान का महीना, कलेक्टर ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से चर्चा, मस्जिदों में सामूहिक नमाज़ पर रहेगा प्रतिबंध | The month of Pak Ramzaan, starting April 24, Collector discussed in detail with Muslim religious leaders Mass prayers will be banned in mosques

24 अप्रैल से शुरु हो रहा पाक रमज़ान का महीना, कलेक्टर ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से चर्चा, मस्जिदों में सामूहिक नमाज़ पर रहेगा प्रतिबंध

24 अप्रैल से शुरु हो रहा पाक रमज़ान का महीना, कलेक्टर ने की मुस्लिम धर्मावलंबियों से चर्चा, मस्जिदों में सामूहिक नमाज़ पर रहेगा प्रतिबंध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : April 21, 2020/1:48 pm IST

कोरबा। मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान अप्रैल माह की 24 तारीख से शुरू होने वाला है। इस माह में मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज, प्रार्थना और अन्य परंपराओं को लॅाकडाउन तथा कोरोना नियंत्रण के शासकीय दिशा निर्देशों के अनुसार किए जाने की अपील कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से की है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के प्रमुखों और मस्जिद कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ रमजान मनाए जाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में एसपी अभिषेक मीणा और अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल भी शामिल हुए। बैठक में किरण कौशल ने जिले के सभी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के आज के हालातों में हम सभी को पूरी सावधानी से सुरक्षित रहकर रमजान माह में अल्लाह की इबादत करनी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 18 नए मरीज और मिले, जिले में 915 पहुंची संक्रमि…

कोरोना नियंत्रण के लिए जारी शासकीय दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए ही रमजान में नमाज आदि धार्मिक परंपराएं अदा करनी है। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित समुदाय के सभी प्रमुख लोगों से कहा कि धर्म, जाति, संप्रदाय से उपर उठकर हम सबको मानव जाति को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने रमजान के पवित्र माह में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए लोगों से अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करने, रोजा, सेहरी और इफ्तारी के दौरान अलग-अलग भोजन करने, दस्तकखान का उपयोग नहीं करने, सामूहिक भोजन नहीं करने की समझाइश लोगों को दी। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देश हम सभी की सुरक्षा के लिए हैं। एक-एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं करने और मस्जिदों में अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठा नहीं होने की भी हिदायत कलेक्टर ने बैठक में दी।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के 47 जिलों में मिलेगी आंशिक राहत, इन पांच जिलों के लिए …

एसपी अभिषेक मीणा ने बैठक में कहा कि शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से लॅाक डाउन का पूरी तरह पालन करते हुए कोविड-19 के नियंत्रण के प्रोटोकाल के हिसाब से रमजान महीने में धार्मिक गतिविधियां करने से ही हम कोरोना से सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने इस पवित्र महिने में खुद के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी कोरोना से बचाए रखने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और मस्जिदों सहित किसी भी जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं करने के निर्देश समाज के सभी प्रमुख लोगों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों और वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी के मुताबिक माइक से अजान की आवाज कम रखें। मस्जिद कमेटियों द्वारा निर्धारित समय के अनुसार ही सेहरी, रोजा अफ्तार और नमाज़ अपने घरों में ही अदा करें। पुलिस अधीक्षक ने यह भी चेताया कि रमजान महीने के दौरान भी लॅाकडाउन पूरी तरह से