मध्यप्रदेश के 47 जिलों में मिलेगी आंशिक राहत, इन पांच जिलों के लिए सख्त गाइड लाइन जारी | 47 districts of Madhya Pradesh will get partial relief, strict guide line issued for these five districts

मध्यप्रदेश के 47 जिलों में मिलेगी आंशिक राहत, इन पांच जिलों के लिए सख्त गाइड लाइन जारी

मध्यप्रदेश के 47 जिलों में मिलेगी आंशिक राहत, इन पांच जिलों के लिए सख्त गाइड लाइन जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : April 21, 2020/3:50 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज लॉक डाउन के दौरान 47 जिलों में थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खरगोन और धार में सख्त गाइड लाइन जारी की गई है। यहां किसी प्रकार की राहत नही दी जाएगी। वहीं अन्य जिलों में 20 से 33% कर्मियों के साथ में सरकारी कार्यालय खुल सकेंगे।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक जमलो मड़कम के परिजनों को 1 लाख की सहायता

बता दें कि मध्यप्रदेश के पांच जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जो कि रेडजोन में हैं इनमें अभी राहत नहीं दी जाएगी। सरकार ने अन्य जिलों के लिए कुछ व्यवसायिक और आर्थिक ग​तिविधियों को गति देने का फैसला किया है। जिससे कि श्रमिक वर्ग को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 1485 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 77 ने गंवाई …

जिन जगहों में आंशिक छूट दी जा रही है उनके लिए नियम व शर्तें लागू रहेगी, जहां मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना अनिवार्य होगा अन्यथा ये आंशिक छूट भी खत्म की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: एक और थाना प्रभारी की कोरोना से हुई मौत, इंदौर के एमवॉय अस्पताल में…

 
Flowers