कलेक्टर के घर घुसे चोरों को नहीं​ मिली फूटी कौड़ी, चिट्ठी छोड़कर लिखा- जब पैसे नहीं थे, तो लॉक ही नहीं करना था…

चोरी-छीपे घर में घुसे चोरों को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। जिसके बाद चोरों ने डिप्टी कलेक्टर के नाम एक धमकी भरा चिट्टी छोड़कर फरार हो गया।

Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: October 10, 2021 3:20 am IST

theft in depty collector’s home : देवास। जिले के डिप्टी कलेक्टर के सरकारी आवास में चोरों ने धावा बोला है। चोरी-छीपे घर में घुसे चोरों को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। जिसके बाद चोरों ने डिप्टी कलेक्टर के नाम एक धमकी भरा चिट्टी छोड़कर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा, कोर्ट में किया जाएगा पेश

दरअसल चोरों ने चिट्ठी में लिखा कि ‘जब पैसे नहीं थे, तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर’ । डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास में चोरी की वारदात का खुलासा तब हुआ जब डिप्टी कलेक्टर अपने आवास पर पहुंचे। जहां उन्हें घर का ताला टूटा मिला और पूरा घर अव्यवस्थित पाया..चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

 ⁠

ये भी पढ़ें: बिजली, संकट और सवाल! आखिर कब तक हम बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर निर्भर रहेंगे?

मामले की जांच शुरू कर दी। डिप्टी कलेक्टर के मुताबिक 15 दिनों से वे बाहर थे और घर पर ताला लगा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने 30 हजार नगद, एक अंगूठी, और सिक्के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराईये।

ये भी पढ़ें:  ट्रांसपोर्टर नाराज…सीमेंट में आग! समस्या को दूर करने क्या कदम उठा रही है सरकार?


लेखक के बारे में