मौसम में ​हुआ जबरदस्त बदलाव, कई जगहों में हुई जोरदार बारिश, गिरे ओले

मौसम में ​हुआ जबरदस्त बदलाव, कई जगहों में हुई जोरदार बारिश, गिरे ओले

मौसम में ​हुआ जबरदस्त बदलाव, कई जगहों में हुई जोरदार बारिश, गिरे ओले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: January 4, 2021 3:12 am IST

नीमच। मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। जिसके चलते नीमच जिले के कई इलाकों में बारिश हुई। यहां रामपुरा में जोरदार बारिश होने से सकड़ों पर पानी भर गया। बता दें कि यहां बीते दिनों से बारिश हो रही है। वहीं कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। बारिश के कारण जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Read More News: केंद्र सरकार ने FCI को दी छत्तीसगढ़ का 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति, सीएम भूपेश बघेल ट्वीट कर दी 

जिससे कई क्षेत्रों में अफीम व कुछ अन्य फसलों को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। तेज बारिश के हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई जगहों पर सड़कों से पानी बह निकला। इतना ही नहीं जिले के रामपुरा में सड़क पर नदियां बह निकली। जिससे आम लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया।

 ⁠

Read More News: किसान आंदोलन का हिस्सा बनेंगे छत्तीसगढ़ के अन्नदाता, 7 जनवरी को दिल्ली रवाना होगा 1 हजार किसानों का जत्था 

जिस तरह बेमौसम बरसात ने लोगों को प्रभावित किया है। वह नीमच जिले के लिए भी कुछ फायदेमंद साबित होगा। दरअसल नीमच जिला अल्प वर्षा से भी प्रभावित हैं। और इस वर्ष बारिश के मौसम में काफी कम बारिश हुई थी। अब मावठे कि वजह से जहां कुछ फसलों को प्राणवायु मिलेगी तो कहीं ओलो से नुकसान की भी संभावना है।

Read More News: PHQ में पदस्थ DSP सुनील शर्मा की कोरोना से मौत, AIIMS रायपुर में चल रहा था ईलाज


लेखक के बारे में