आज रद्द हैं ये ट्रेनें, कई गाड़ियों का बदला गया है रूट, रेलवे ट्रैक पर क्रेन गिरने से बाधित है रेल रूट

आज रद्द हैं ये ट्रेनें, कई गाड़ियों का बदला गया है रूट, रेलवे ट्रैक पर क्रेन गिरने से बाधित है रेल रूट

  •  
  • Publish Date - November 14, 2019 / 02:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। रेलवे अंडरब्रिज निर्माण में हुए हादसे के कारण हावड़ा-मुंबई रेल रूट पूरी तरह बाधित हो गया है। जिसके बाद गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर पैसेंजर और रायपुर-गेवरा पैसेंजर रद्द कर दी गई है। चुचुहियापारा फाटक में अंडरब्रिज निर्माण में लगी बड़ी क्रेन ट्रैक में गिर गई है, जिसके कारण यह मार्ग बाधित हो गया है। वहीं कई यात्री ट्रेनों को रास्ते में खड़ा किया गया है।

पढ़ें- धान खरीदी के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे सीएम भूपेश बघेल, राष्ट्रपति के स…

रद्द और बदली गई ट्रेनों का रूट

12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को लाखौली-सम्बलपुर के मार्ग से रवाना की जाएगी
18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस को रायपुर-लाखौली-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा के मार्ग से रवाना की जाएगी
12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस को उसलापुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी
68706 रायपुर-बिलासपुर लोकल को उसलापुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी
58204 रायपुर-गेवरा रोड किया गया रद्द
68736 बिलासपुर गेवरा को किया गया रद्द
68735 गेवरा-बिलासपुर कल रहेगी रद्द
68745 गेवरा-रायपुर कल रहेगी रद्द
58203 रायपुर-गेवरा कल रहेगी रद्द
58114 बिलासपुर-टाटानगर आज की गई रद्द
68732/68731 बिलासपुर-गेवरा-बिलासपुर आज रद्द की गई
68746 बिलासपुर-गेवरा आज रद्द की गई
18239 गेवरा-इतवारी व 22647 कोरबा-त्रिवेंद्रम आज 5 घंटे देरी से रवाना होगी

पढ़ें- अब प्रदेश के कोने-कोने से आएगी छत्तीसगढ़ी कलेवा की खुशबू, सभी जिलों…

जानकारी के मुताबिक अंडर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है, जहां निर्माण कार्य में लगी बड़ी क्रेन ही ट्रैक पर पलट गई, घटना की जानकारी के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं, क्रेन को पटरी से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह अधिक व्यस्त मार्ग होने के कारण यात्रियों के लिए परेशानी का सबब जरूर बन गया है।

पढ़ें- महिला को बंधक बनाकर 3 दिनों तक दुष्कर्म, पुलिस से नहीं लिखी रिपोर्ट…

इस रास्ते से निकलने वाली गाड़ियों को रास्ते में ही रोककर रखा गया है। इस हादसे में करीब 5 मजदूर घायल हो गए हैं जिन्हे रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो की हालत गंभीर है, वहीं घटना की जानकारी रेलवे बोर्ड और बिलासपुर कलेक्टर को दी गई है।

SI पर छेड़खानी का आरोप

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SEuKLNExbCA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>