राजधानी को फिर मिला ओडीएफ डबल प्लस, देशव्यापी स्वच्छता रैंकिंग में भी सुधार की उम्मीद
राजधानी को फिर मिला ओडीएफ डबल प्लस, देशव्यापी स्वच्छता रैंकिंग में भी सुधार की उम्मीद
रायपुर। छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में एकबार फिर नया कीर्तिमान हासिल किया है। रायपुर नगर निगम को ओडीएफ में डबल प्लस मिला है। नगरीय कार्य मंत्रालय द्वारा रायपुर को खुले में शौच मुक्त प्लस-प्लस घोषित किया गया है। ओडीएफ के लिए राजधानी को पूरे अंक भी मिले है।
ये भी पढ़ें – सोना और चांदी के कीमतों में फिर से उछाल, जानिए आज का दाम
आपको बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय नगरी निकाय विभाग द्वारा पूरे शहर का दौरा किया गया था।ओडीएफ के कड़े मापदंडों को पूरा करने रायपुर नगर निगम ने जमीनी स्तर पर मजबूत तैयारी भी की थी। शहर में सामुदायिक शौचालयों और निजी शौचालयों का निर्माण किया गया है। सामुदायिक शौचालयों को पूर्ण सुविधा युक्त बनाया गया. इन शौचालयों में हैंड ड्रायर, एयर फ्रेशनर, दिव्यांग और बच्चों के उपयोग के लिए सुविधा युक्त छोटे वॉश बेसिन, सोप डिस्पेंसर,सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन सहित रोशनी, हवा, पानी इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
ये भी पढ़ें – संकट में बीजेपी, JJP से इस्तीफा देने के बाद विधायक ने बयां किया दुख…
वहीं कचरा एकत्रित करने के लिए नगर निगम लगतार डोर टू डोर कलेक्शन का काम कर ही रहा है। जिससे गंदगी से निपटने में एक हद तक सफलता मिली है।

Facebook



