मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन, कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन, कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन, कई मुद्दों पर  हंगामे के आसार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: February 21, 2019 2:10 am IST

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में आज भी हंगामे के पूरे आसार हैं। विधानसभा में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। किसानों की फसलों को ओला पाले से हुए नुकसान के आकलन पर अविलंबनीय विषय के तहत चर्चा होगी।सरकार पर विपक्षी विधायकों खासकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते रहे हैं। स्वच्छ भारत, शौचालय, नहर समेत कई अहम मुद्दों पर आज सदन में चर्चा संभव है।

ये भी पढ़ें- IBC24 की एक और कामयाबी, यू-ट्यूब का मिला सिल्वर बटन, करीब 7 लाख हैं सब्सक्राइबर

मध्यप्रदेश विधानसभा में बाणसागर परियोजना के प्रभावितों के बकाया मुआवजे का मामला उठेगा। गन्ना किसानों की समस्याओं, यूरिया खाद की कमी को लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकता है। कल ही सदन में वित्तमंत्री तरुण भनोट ने लेखानुदान और अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रख दिया ऐसे में आज सदन में हंगामे के आसार हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में