बस्तर दशहरा: आज पूरी हुई फूलरथ की पहली परिक्रमा हुई पूरी, 36 गांवों के ग्रामीणों ने की परिक्रमा

बस्तर दशहरा: आज पूरी हुई फूलरथ की पहली परिक्रमा हुई पूरी, 36 गांवों के ग्रामीणों ने की परिक्रमा

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

बस्तर: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का प्रमुख आकर्षण फूलरथ की पहली परिक्रमा रविवार को पूरी हुई। फूलों से सजे आठ चक्के के इस रथ को लेकर जगदलपुर और तोकापाल तहसील के 36 गांवों से पहुंचे लगभग 400 ग्रामीणों ने खींचकर गोलबाजार का परिक्रमा किया।

Read More: पटाखा गोदाम में आगजनी, चपेट में आकर तीन लोगों की मौत, 3 अन्य हुए घायल

उल्लेखनीय है कि काकतीय नरेश पुरुषोत्तम देव ने एक बार जगन्नाथपुरी तक पैदल तीर्थयात्रा कर मंदिर में स्वर्ण मुद्राएँ तथा स्वर्ण भूषण आदि सामग्री भेंट में अर्पित की थी। यहाँ राजा पुरुषोत्तम देव को रथपति की उपाधि से विभूषित किया गया। जब राजा पुरुषोत्तम देव पुरी धाम से बस्तर लौटे तब उन्होंने धूम-धाम से दशहरा उत्सव मनाने की परंपरा का शुभारम्भ किया और तभी से गोंचा और दशहरा पर्व में रथ चलाने की प्रथा है।

Read More: कांग्रेस नेता के विवादित बयान के खिलाफ सीएम शिवराज कल करेंगे दो घंटे का मौन व्रत, इमरती देवी को लेकर कही थी ये बात

बस्तर दशहरा में शारदीय नवरात्रि की द्वितीया तिथि से सप्तमी तिथि तक फूलरथ को खींचने के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में जगदलपुर और तोकापाल तहसील के 36 गाँवों के ग्रामीण यहाँ पहुंचते हैं। इस साल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बस्तर दशहरा समिति और जिला प्रशासन द्वारा पूरी सावधानी के साथ इस रस्म को मनाने का निर्णय लिया गया और लगभग 400 स्वस्थ युवाओं को ही इस रस्म में भागीदारी निभाने की जिम्मेदारी दी गई। इन सभी युवाओं को पहले से ही क्वारन्टीन में रखने के साथ ही कोरोना जांच भी की गई है, ताकि संक्रमण की किसी भी संभावना को खत्म किया जा सके।

Read More: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा समेत बेटे-भतीजे के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज, एक युवती की शिकायत पर हुई कार्रवाई