भाजपा कोर कमेटी की बैठक से पहले मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश अध्यक्ष की रेस में मैं भी
भाजपा कोर कमेटी की बैठक से पहले मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का बड़ा बयान, कहा- प्रदेश अध्यक्ष की रेस में मैं भी
भोपाल: नगरीय निकाय चुनाव के ऐलान से पहले मध्यप्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष के लिए अब तक कई नेताओं ने अपना दावा ठोक चुके हैं। अब इस सूची में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी शामिल हो गया है। फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सब इस दौड़ में रहते हैं मैं भी शामिल हूं।
Read More: शहर सरकार बनाने कवायद तेज, भाजपा ने महासमुंद के सभी विजयी पार्षदों को किया रायपुर तलब
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर मंथन किया जाएगा। साथ ही सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर भी गहन चर्चा की जाएगी। वहीं, जोरा में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी कोर ग्रुप की बैठक में नेता मंथन करेंगे।
Read More: शहर सरकार बनाने पार्षदों को साधने में जुटे नेता, निर्दलीय पार्षद ने थामा कांग्रेस का हाथ
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कई नेताओं का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस सूची में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नंदकुमार सिंह चौहान और गोपाल भार्गव का नाम शामिल किया गया है।

Facebook



