लॉक डाउन के बीच पेट्रोल 2 और डीजल 1 रुपए हुआ महंगा, शराब की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

लॉक डाउन के बीच पेट्रोल 2 और डीजल 1 रुपए हुआ महंगा, शराब की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश सरकार की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। दरअसल सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। वहीं, सरकार ने शराब की कीमतों में भी वृद्धि की है। बता दें कि कल केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्कों में वृद्धि किया था। हालांकि सरकार ने यह भी कहा था कि इसका आम जनता को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, यह शुल्क पेट्रोलियम कंपनियों से वसूला जाएगा।

Read More: प्रदेश के 8 जिलों से 10 पुलिस निरीक्षकों के तबादले, डीजीपी ने जारी की सूची…देखिए

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि डीजल पर एक 1 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।

Read More: 12 लाख का इनामी हिज्बुल कमांडर समेत 4 आंतकी ढेर, सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर जारी

वहीं, आयातित शराब में 100-180ML तक 100 रुपए, 180-500ML तक 200 रुपए और 500ML से अधिक पर 400 रुपए की वृद्धि की गई है। देशी शराब पर 5 रुपए की वृद्धि हुई है, यानि जो 65 रुपए में मिलती ​थी वो अब 70 रुपए में​ मिलेगी। 75 रुपए वाली 80 में मिलेगी। विदेशी शराब पर 180ML तक 10 रुपए, 180 ML- 500 ML तक 20 रुपए और 500 ML से ज्यादा पर 30 रुपए की वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि बढ़ी हुई दर आज से ही लागू कर दिया गया है।

Read More: अथिया- केएल राहुल के बीच हो गया ब्रेकअप ! इस वजह से फैंस पूछ रहे एक्ट्रेस शेट्टी से सवाल