विकास शर्मा का निलंबन खत्म, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी की मौजूदगी में युवाओं ने ज्वाइन की बीजेपी

विकास शर्मा का निलंबन खत्म, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी की मौजूदगी में युवाओं ने ज्वाइन की बीजेपी

  •  
  • Publish Date - April 4, 2019 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

जांजगीर। लोकसभा चुनाव के वक्त दलबदल का दौर जारी है। पार्टियों में नेताओं की घर वापसी भी हो रही है। जांजगीर के युवा नेता विकास शर्मा का भी बीजेपी से निलंबन समाप्त कर दिया गया है। विकास को 2014 में निलम्बित कर दिया गया था। जांजगीर की सभा में प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी की उपस्थिति में विकास शर्मा का निलंबन समाप्त हुआ और उनके घर वापसी पर स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें- डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- राष्ट्र विरोधी ताकतों को बढ़ावा देकर देश की अखंडता

विकास शर्मा सांसद कमला पाटले के समर्थक माने जाते रहे हैं। खास बात यह है कि निलंबन के इतने बरसों में भी विकास शर्मा, बीजेपी से जुड़कर काम करते रहे हैं और बीजेपी के कार्यक्रमों को सफल बनाते रहे हैं। जांजगीर की सभा में अकलतरा क्षेत्र के युवाओं ने भी बीजेपी ज्वाइन किया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।