दुनिया की सैर कर लो : सरकारी खर्च पर बैंकॉक समेत पूरी दुनिया का लगाया चक्कर, छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारियों ने विदेश यात्रा के तोड़े सभी रिकॉर्ड ! ऋचा शर्मा ने दुबई को बनाया दूसरा घर

दुनिया की सैर कर लो : सरकारी खर्च पर बैंकॉक समेत पूरी दुनिया का लगाया चक्कर, छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारियों ने विदेश यात्रा के तोड़े सभी रिकॉर्ड ! ऋचा शर्मा ने दुबई को बनाया दूसरा घर

दुनिया की सैर कर लो : सरकारी खर्च पर बैंकॉक समेत पूरी दुनिया का लगाया चक्कर, छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारियों ने विदेश यात्रा के तोड़े सभी रिकॉर्ड ! ऋचा शर्मा ने दुबई को बनाया दूसरा घर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: December 2, 2019 11:22 am IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ के IAS अधिकारियों ने सरकारी खर्च पर विदेश यात्रा के तकरीबन सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन को जब जानकारी दी, तो सदस्यों समेत यहां मौजूद हर शख्स के होश गुम हो गए। सदन में मौजूद एक मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि हमारे आईएएस पीएम नरेंद्र मोदी को विदेश दौरे में पीछे छोड़ दिए होगा।

ये भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति को पांच साल की सजा, इस मामले में पाए गए दोषी

सदन में दी गई जानकारी के मुताबिक बीते चार सालों में यानि साल 2015-19 में छत्तीसगढ़ के 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश यात्रा की। चौंकाने वाली बात तो ये रही कि छत्तीसगढ़ के इन नौकरशाहों ने एक-एक देश का कई-कई बार चक्कर लगाया। इन अधिकारियों ने बैंकाक की भी तफरी की। वहीं फ्रांस, नीदरलैंड, यूएई, अमेरिका, जापान, कोरिया घूमने वालों की अधिकारियों की संख्या दर्जनों में है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- दर्दनाक विमान हादसे में क्रू मेंबर और यात्रियों सहित 26 लोगों की मौ…

IAS अधिकारियों को सबसे ज्यादा पसंद दुबई आया। जहां आधा दर्जन अफसरों ने 30 बार टूर किया। चौंकाने वाला आंकड़ा उनमें ये भी है कि प्रिंसिपल सिकरेट्री स्तर की आईएएस ऋचा शर्मा ने अकेले ही 19 बार दुबई की सैर की, जबकि पांच बार दुबई के पास ही संयुक्त अरब अमीरात यानि यूएई भी गयी। मतलब चार साल में 24 विदेश यात्राएं। ऋच्रा शर्मा के दुबई दौरे के आंकड़े को देखें तो 2016, 2017 और 2018 के सालों में वो लगभग हर महीने दुबई गईं।

आईएएस ऋचा शर्मा 2016 में जहां 8 बार विदेश गईं, तो वहीं 2017 में 7 और 2018 में दो बार दुबई और 3 बार संयुक्त अरब अमीरात गईं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखित जवाब में बताया है कि 2015-19 के बीच अलग-अलग सालों में 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश दौरा किया। उनमें कई अधिकारियों ने बार-बार विदेश जाने की अनुमति ली।

ये भी पढ़ें- खचाखच भरी बस में शारीरिक संबंध बना रहा था कपल, फिर जो हुआ..

2015 में 19 आईएएस ने 21 बार, 2016 में 14 आईएएस अफसरों ने 23 बार, 2017 में 24 अफसरों ने 31 बार, 2018 में 23 अफसरों ने 29 बार और 2019 में 20 आईएएस ने 25 बार विदेश दौरा किया।

इन आंकड़ों के अलग सिर्फ ऋचा शर्मा के दुबई प्रेम का जिक्र करें तो 2016 में वो फरवरी, मार्च, मई में विदेश दौरे के साथ-साथ जून में दो बार और फिर सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर में विदेश दौरा किया। वहीं 2017 में फरवरी, मार्च, अप्रैल, जून, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में दुबई की यात्रा की। वहीं 2018 में जनवरी फरवरी और मार्च में दुबई की यात्रा की, जबकि मई, जून और अगस्त में यूएई और 2019 में जनवरी और मार्च में यूएई की यात्रा की। इससे पहले 2015 के नवंबर-दिसंबर में दुबई की यात्रा पर गयी थी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vEZDfP64jhY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में