बस्तर में अतिसंवेदनशील केंद्रों पर वोटिंग शुरु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बस्तर में अतिसंवेदनशील केंद्रों पर वोटिंग शुरु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बस्तर । पहले चरण में बस्तर समेत देश भर की 91 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक सीट बस्तर के लिए वोटिंग है। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बस्तर लोकसभा में 13 लाख 77 हजार 9 सौ 46 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 1 हजार 8 सौ 78 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं । जिसमें 798 अति संवेदनशील, नक्सल संवेदनशील 534 केंद्र, राजनैतिक संवेदनशील 232 मतदान केंद्र और 314 सामान्य मतदान केंद्र हैं।
ये भी पढ़ें- चुनाव प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 19 अधिकारियों को नोटिस, सोशल मीडिया पर खर्च का ब्यौरा ना देने
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के मुताबिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा,बीजापुर, कोंटा और नारायणपुर विधानसभा में मतदान के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय तय किया गया है। बाकी 4 विधानसभा क्षेत्रों कोंडागांव, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें कांग्रेस के दीपक बैज, भाजपा के बैदूराम कश्यप और बसपा के आयतू राम मंडावी के बीच कड़ा मुकाबला है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rIbwJ723ud4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



