IBC24 की खबर का असर, मरीन ड्राइव में बेवक्त लगने वाले झाड़ू पर सीएम सचिवालय ने लिया संज्ञान

IBC24 की खबर का असर, मरीन ड्राइव में बेवक्त लगने वाले झाड़ू पर सीएम सचिवालय ने लिया संज्ञान

IBC24 की खबर का असर, मरीन ड्राइव में बेवक्त लगने वाले झाड़ू पर सीएम सचिवालय ने लिया संज्ञान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: November 28, 2019 10:36 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानीवासियों को अब मरीन ड्राइव में उड़ती धूल से छुटकारा मिलना शुरू हो गया है। सुबह वॉक और योग करने के दौरान अक्सर निगमकर्मियों द्वारा सड़कों की सफाई करने से यहां वॉकिंग और योग करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों को हो रही इस परेशानी को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था।

पढ़ें- राज्यपाल का गंभीर आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ कहकर उड…

हमने मार्निंग वॉक के समय बेवक्त लगने वाली झाड़ू की समस्या को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद लोगों को धूल से हो रही परेशानी की खबर पर सीएम सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए निगम को नाइट स्वीपिंग के निर्देश दिए हैं। अब रात में यहां साफ-सफाई शुरू हो चुकी है।

 ⁠

पढ़ें- राहुल गांधी ने साध्वी प्रज्ञा को बताया ‘आतंकी’, बोले- गोडसे को देशभ…

अब मार्निंग वॉक के लिए बड़ी संख्या में पहुंचने वाले लोग ताजी शुद्ध हवा में धूल से दूर निश्चिंत होकर अपनी पसंदीदा जगह जा सकेंगे।

पढ़ें- देश में तेजी से कम हुआ मोदी-शाह का जादू, इन नतीजों से बीजेपी को लगा..

सुरक्षाबलों ने जंगल में कराय महिला का प्रसव


लेखक के बारे में