बीजेपी से किसको मिलेगी राजधानी की सीट? बंद कमरे में हुआ मंथन

बीजेपी से किसको मिलेगी राजधानी की सीट? बंद कमरे में हुआ मंथन

  •  
  • Publish Date - March 24, 2019 / 08:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर दिग्विजय सिंह का नाम आने के बाद बीजेपी में इस गढ़ को बचाने के लिए मंथन शुरू हो गया है! बीजेपी प्रदेश दफ्तर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के बीच भोपाल लोकसभा सीट को लेकर करीब एक घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

इस दौरान दोनों नेताओं की बीजेपी महासचिव अनिल जैन और लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह से भी फोन पर चर्चा हुई। दिग्विजय सिंह का नाम सामने आने के बाद बीजेपी भोपाल से शिवराज सिंह या किसी दूसरे बड़े चेहरे पर दांव खेल सकती है।

ये भी पढ़ें:आशियाने की चाहत है.. तो ये मौका हाथ से न जाने दें, 18 हजार फ्लैट्स के लिए आवेदन 

वहीं दिग्विजय सिंह को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने उन्हें चुनौती मानने से इंकार किया है। वहीं दिग्विजय सिंह के सीट के ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।