क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर ने लगाई फांसी, तीन दिनों से था गुमसुम
क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर ने लगाई फांसी, तीन दिनों से था गुमसुम
सारंगढ़। क्वारंटाइन पर रहे मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक श्रमिक बीते दिनों तेलंगाना से वापस लौटा था ।
ये भी पढ़ें- 7 वर्षीय बच्ची सहित 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, जबलपुर में पिछले …
मृतक पिछले तीन दिनों से किसी से बात नहीं कर रहा था। मजदूर ने किस वजह से फांसी लगाई है,इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई है।
ये भी पढ़ें- अधिक दाम में नमक बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, नापतौल निरीक्षक ने दुक…
मृतक मजदूर अमलीपाली गांव के रहने वाला है , जिसके शव को उसके गृहग्राम पहुंचाने की कवायद अब की जा रही है।

Facebook



