Facebook लाइव कर युवक कर रहा था खुदकुशी, अचानक आ धमकी पुलिस, फिर…

Facebook लाइव कर युवक कर रहा था खुदकुशी, अचानक आ धमकी पुलिस, फिर...

Facebook लाइव कर युवक कर रहा था खुदकुशी, अचानक आ धमकी पुलिस, फिर…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: August 2, 2019 5:24 pm IST

अंबिकापुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फेसबुक पर लाइव सुसाइड अटेम्प्ट किए जाने मामला सामने आया। राहत की बात यह रही कि अंबिकापुर के कोतवाली पुलिस को राजधानी रायपुर पुलिस से जानकारी मिली जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंच युवक को सुरक्षित बचा लिया। हालांकि युवक आदतन नशे का आदी है और यह पहले भी इस तरह की घटनाएं कर चुका है।

Read More: भारी बारिश के चलते टापू बना बीजापुर, उफान पर तुमनार नदी, पु​ल के दोनों ओर फंसे सैकड़ों राहगीर

दरअसल अंबिकापुर के रहने वाले लकी चावला नाम के शख्स ने अपने फेसबुक पर लाइव वीडियो अपडेट किया जिसमें युवक ब्लेड से अपने हाथ की नसें काटता दिख रहा था। ऐसे में रायपुर के एक शख्स ने इस वीडियो को देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम रायपुर को दी खबर मिलते ही रायपुर पुलिस कंट्रोल की टीम ने इसकी सूचना अंबिकापुर कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद तत्काल अंबिकापुर पुलिस हरकत में आ गई और लोकेशन के अनुसार युवक की तलाश तेज कर दी गई। फेसबुक पर लाइव सुसाइड अटेम्प कर रहा युवक लकी चावला है।

 ⁠

Read More: पुलिस विभाग के 34 निरीक्षकों का तबादला, देखिए किसे, कहां मिला नया पदभार

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल युवक को 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका उपचार कराकर उसे सुरक्षित बचा लिया गया और घरवालों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस बताया कि युवक नशे का आदी है और लगातार इस तरह की घटनाएं करते रहता है। इससे पहले भी कुछ इसी तरह की वीडियो उसने सोशल मीडिया पर वायरल किए थे। साथ ही साथ कई बार सुसाईड का प्रयास कर चुका है। ऐसे में पुलिस ने युवक के साथ उसके परिवार वालों को भी समझाईश दी और इस तरह की घटना नहीं करने की नसीहत देते हुए सोशल मीडिया के लाइव पोस्ट को भी डिलीट कराया।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"