प्रयागराज में बस और एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत

प्रयागराज में बस और एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत

प्रयागराज में बस और एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत
Modified Date: February 15, 2025 / 09:04 am IST
Published Date: February 15, 2025 9:04 am IST

प्रयागराज (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बस और एक एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु एसयूवी से महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे लेकिन तभी राजमार्ग पर प्रयागराज की तरफ से जा रही एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे।

भाषा राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में