बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण किया गया: एनएचएसआरसीएल

बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण किया गया: एनएचएसआरसीएल

बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण किया गया: एनएचएसआरसीएल
Modified Date: October 9, 2023 / 05:50 pm IST
Published Date: October 9, 2023 5:50 pm IST

अहमदाबाद, नौ अक्टूबर (भाषा) नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने सोमवार को कहा कि उसने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

निगम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात में अंतिम भूखंड सितंबर में सूरत जिले के कथोर गांव में अधिग्रहित किया गया था।

गुजरात के आठ जिलों में परियोजना के लिए कुल मिलाकर 951.14 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने की आवश्यकता थी।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया है कि नवीनतम अधिग्रहण के साथ, गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव में परियोजना के लिए 99.95 प्रतिशत भूमि अधिग्रहित कर ली गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुलेट ट्रेन का परिचालन नियंत्रण केंद्र अहमदाबाद के साबरमती में स्थित होगा, और तीन डिपो होंगे। इनमें से दो डिपो गुजरात के सूरत और साबरमती जबकि एक महाराष्ट्र के ठाणे में होगा।

सरकार 2026 तक दक्षिण गुजरात में सूरत और बिलिमोरा के बीच बुलेट ट्रेन के पहले चरण का संचालन शुरू करना चाहती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने 14 सितंबर, 2017 को अहमदाबाद में इस परियोजना की शुरुआत की थी। बुलेट ट्रेन से लगभग 508 किलोमीटर का सफर तीन से साढ़े तीन घंटे में तय होने की उम्मीद है।

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में