देहरादून जिले में 100 स्कूल भवन जर्जर हालत में, कई का जल्द होगा पुनर्निर्माण

देहरादून जिले में 100 स्कूल भवन जर्जर हालत में, कई का जल्द होगा पुनर्निर्माण

देहरादून जिले में 100 स्कूल भवन जर्जर हालत में, कई का जल्द होगा पुनर्निर्माण
Modified Date: January 18, 2026 / 07:03 pm IST
Published Date: January 18, 2026 7:03 pm IST

देहरादून, 18 जनवरी (भाषा) देहरादून जिले में 100 से अधिक सरकारी विद्यालयों के भवन जर्जर पाए गए हैं जिनमें से 96 पूरी तरह से या आंशिक रूप से इस्तेमाल के लायक नहीं हैं और उन्हें जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा।

वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़े विद्यालय भवनों को लेकर ठोस एवं निर्णायक कदम उठाते हुए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिक्षा विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट देने को कहा था जिसके बाद 104 विद्यालयों के भवन खराब हालत में होने का पता चला।

जिलाधिकारी ने कहा कि 79 विद्यालयों के भवन पूरी तरह से इस्तेमाल के लायक नहीं हैं जिनमें 13 माध्यमिक एवं 66 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं ।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इनमें से 63 विद्यालयों में शिक्षण की वैकल्पिक व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर दी गई है जबकि 16 अन्य में वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है ।

इसके अलावा, 17 अन्य विद्यालयों को आंशिक रूप से अनुपयोगी घोषित किया गया है जहां सुरक्षा मानकों के अनुरूप प्रतिबंध लागू किए जाएंगे ।

बंसल ने बताया कि अनुपयोगी एवं आंशिक अनुपयोगी विद्यालय भवनों के संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा दिए गए आंकलन के आधार पर एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, ताकि ध्वस्तीकरण एवं आवश्यक सुरक्षा उपायों में कोई विलंब न हो ।

इसके अलावा, आठ अन्य विद्यालयों में ध्वस्तीकरण की आवश्यकता नहीं पाई गई है ।

नौनिहालों के जीवन से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किए जाने संबंधी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों का हवाला देते हुए बंसल ने कहा कि किसी भी विद्यालय के जोखिमपूर्ण भवनों में शिक्षण कार्य संचालित नहीं होगा और प्रशासन समयबद्ध, पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित करेगा ।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में