जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 110 नए मामले आए |

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 110 नए मामले आए

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 110 नए मामले आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : September 5, 2021/8:24 pm IST

श्रीनगर, पांच सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 110 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,25,940 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को आए नए मामलों में 27 मरीज जम्मू संभाग के हैं जबकि 83 संक्रमित कश्मीर संभाग के निवासी हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 57 नए मामले आए हैं जबकि बडगाम जिले में 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इस समय 1,322 मरीज उपचाराधीन हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक 3,20,208 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोविड-19 से कुल 4,410 लोगों की मौत हुई है लेकिन गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की जान नहीं गई है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 45 मामलों की पुष्टि हुई है। लेकिन शनिवार शाम से कोई नया मामला नहीं आया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)